अमृतसर , दिसंबर 14 -- पंजाब पुलिस की अमृतसर काउंटर इंटेलिजेंस यूनिट ने रविवार को विदेशी स्मगलिंग से जुड़े एक ड्रग सप्लाई मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया।
पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने कहा कि मॉड्यूल के तीन ऑपरेटिव को पकड़ कर उनके पास से चार किलो हेरोइन हेरोइन, मैगज़ीन के साथ एक पिस्टल, पांच कारतूस और 3.90 लाख रुपए ड्रग मनी बरामद की। उन्होंने कहा कि शुरुआती जांच में विदेश में रहने वाले हैंडलर लखविंदर सिंह उर्फ बाबा लक्खा और जेल में बंद साथी दया सिंह उर्फ प्रीत सेखों के साथ लिंक का पता चला है। ये अभी सेंट्रल जेल में बंद हैं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित