अमृतसर , दिसंबर 08 -- पंजाब में अमृतसर आयुक्तालय पुलिस ने पाकिस्तान से चलने वाले एक सीमापार हथियार तस्करी मॉड्यूल का भंडाफोड़ करते हुए एक नाबालिग समेत छह लोगों को पकड़ा, जिनके पास से छह आधुनिक पिस्तौल बरामद किये गये।
पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने सोमवार को बताया कि शुरुआती जांच से पता चला है कि आरोपी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के ज़रिए पाकिस्तान के एक हैंडलर के सीधे संपर्क में था, जो हथियारों की खेप के लिए समन्वयक शेयर करता था। यह संगठित गैंग माझा और दोआबा इलाकों में काम करने वाले अपराधियों को ये हथियारों की आपूर्ति करता था।
डीजीपी ने कहा कि सशस्त्र अधिनिमय के तहत पुलिस थाना कैंटोनमेंट, अमृतसर में एक प्राथमिकी दर्ज की गई है। उन्होंने कहा कि मॉड्यूल के संपर्कों की पहचान करने के लिए आगे की जांच जारी है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित