श्रीगंगानगर , दिसम्बर 10 -- राजस्थान मे श्रीगंगानगर जिले के सूरतगढ़ थाना क्षेत्र में पुलिस ने बुधवार को अमृतसर-जामनगर एक्सप्रेस वे पर एक कार से 38 किलो 430 ग्राम डोडा पोस्त बरामद करके एक युवक को गिरफ्तार किया।
बीकानेर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक हेमंत शर्मा ने बताया कि सुबह एक कार को रोककर उसकी तलाशी ली तो उसमें 38 किलो 430 ग्राम डोडा पोस्त बरामद हुआ। पुलिस ने कार में सवार श्रवणसिंह राजपूत (23) को गिरफ्तार कर लिया जबकि उसका साथी सुखदेवसिंह राजपूत भागने में कामयाब हो गया।
उन्होंने बताया कि एक अन्य मामले में बीकानेर जिले के नोखा थाना क्षेत्र में कल देर रात पुलिस दल ने कैंपर गाड़ी को रोककर तलाशी ली जिसमें सवार तीन युवकों से दो पिस्तौल, और दो कारतूस बरामद किये। युवकों की पहचान छोटूसिंह राजपूत (21), हरिराम जाट (21) और सोमदत्त बिश्नोई (20) के रूप में हुई है। इनके खिलाफ मामला दर्ज किया गयाा है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित