अमृतसर , दिसंबर 12 -- कांग्रेस सांसद गुरजीत सिंह औजला ने शुक्रवार को अमृतसर के 15 स्कूलों को मिली धमकी की कड़ी निंदा करते हुए इसे 'हैवानियत से भरा हुआ कृत्य' करार दिया है।
श्री औजला ने कहा कि बच्चे किसी भी धर्म, समुदाय या विचारधारा के नहीं होते, बल्कि सभी के साझे हित और भविष्य का आधार होते हैं। उन्होंने कहा, "हम सब अपने बच्चों से प्यार करते हैं, और उनकी सुरक्षा से बढ़कर कुछ नहीं है।"उन्होंने कहा, " वह उस समय लोकसभा में थे और जैसे ही बाहर आये, उन्हें इस चिंताजनक घटना की जानकारी मिली। उन्होंने कहा कि ऐसी धमकियां समाज को डराने की कोशिश हैं, जिनका मिलकर सामना करना होगा।"सांसद ने स्कूल प्रबंधन, शिक्षकों और अभिभावकों से अपील की कि वे घबराएं नहीं, "मैं पूरी तरह आपके साथ खड़ा हूं।"श्री औजला ने यह भी बताया कि उन्होंने पुलिस आयुक्त से बात कर स्कूलों की सुरक्षा बढ़ाने और मामले की गंभीर जांच सुनिश्चित करने की मांग की है। उन्होंने राज्य सरकार से आग्रह किया कि वह तुरंत केंद्र सरकार और संबंधित जांच एजेंसियों से संपर्क कर सहायता लें और दोषियों को पकड़ने के लिए सख्त और तेज़ कार्रवाई करें। उन्होंने कहा कि कुछ समय पहले स्वर्ण मंदिर को भी धमकी भरे ई-मेल मिले थे, जिनकी जांच में अभी तक ठोस प्रगति नज़र नहीं आयी है। ऐसी घटनाओं को ध्यान में रखते हुए केंद्र के सहयोग से मजबूत जांच की ज़रूरत है ताकि अपराधियों तक जल्द पहुँचा जा सके।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित