अमृतसर , नवंबर 04 -- पंजाब में अमृतसर ग्रामीण पुलिस ने मंगलवार को एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए, पाकिस्तान से जुड़े एक सीमा पार हथियार तस्करी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है और भारत-पाक सीमा के पास रावी नदी के पास, थाना रामदास के घोनेवाल गाँव से अत्याधुनिक हथियारों का एक ज़खीरा बरामद किया है।
पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने बताया कि बरामद हथियारों में 2 एके-सीरीज़ असॉल्ट राइफलें, 8 मैगज़ीन, एक पिस्तौल (.30 बोर), दो मैगज़ीन, 50 कारतूस (.30 बोर) और 245 कारतूस (7.62 मिमी) शामिल हैं।
डीजीपी ने बताया कि इस त्वरित और सतर्क कार्रवाई ने एक बड़ी घटना को टाल दिया है, खासकर सीमावर्ती क्षेत्रों में पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवादियों की बढ़ती गतिविधियों और अंतर-गिरोह प्रतिद्वंद्विता के बारे में हाल ही में मिली सूचनाओं के मद्देनजर। उन्होंने कहा कि इस नेटवर्क के आगे-पीछे के संबंधों सहित, पूरे गठजोड़ का पर्दाफाश करने के लिए आगे की जाँच जारी है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित