अमृतसर , नवंबर 13 -- पंजाब में अमृतसर सीट से सांसद गुरजीत सिंह औजला ने गुरुवार को नगर निगम और प्रशासन पर कड़ी नाराज़गी जताते हुए कहा कि अमृतसर का सबसे खूबसूरत माने जाने वाला इलाक़ा रंजीत एवेन्यू आज कूड़े के ढेरों से पटा पड़ा है।
उन्होंने कहा कि निगम की लापरवाही और भ्रष्टाचार ने न सिर्फ़ शहर की सुंदरता को खराब किया है, बल्कि लोगों की सेहत को भी गंभीर खतरे में डाल दिया है।
कांग्रेस सांसद औजला आज रंजीत एवेन्यू के निवासियों द्वारा कूड़ा हटाने की मांग को लेकर लगाये गये धरने में पहुंचे और स्थानीय लोगों का साथ दिया। उन्होंने कहा कि इलाके में फैले कूड़े के ढेरों से स्कूलों के बच्चे, बुजुर्ग और आम लोग सांस और संक्रमण से जुड़ी बीमारियों के खतरे में हैं।
उन्होंने बताया कि यह मुद्दा कई बार डी.आई.एस.एच.ए. (दिशा) और प्रशासनिक बैठकों में उठाया गया है, लेकिन अफसोस की बात है कि अब तक किसी भी निगम अधिकारी ने इस दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाया। उन्होंने मांग की कि रंजीत एवेन्यू सहित पूरे अमृतसर शहर से कूड़े के ढेरों को तुरंत हटाया जाए और शहर को स्वच्छ एवं यहां के निवासियों को स्वस्थ बनाने के लिए सख्त कदम उठाये जायें। उन्होंने कहा कि कॉर्पोरेशन और इंप्रूवमेंट ट्रस्ट पूरी तरह से भ्रष्टाचार में डूबी है और लोग परेशान हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर निगम ने जल्द कार्रवाई नहीं की, तो लोगों के साथ मिलकर नगर निगम के खिलाफ बड़ा जनआंदोलन छेड़ा जाएगा।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित