नयी दिल्ली , अक्टूबर 15 -- राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के सहयोगी राष्ट्रीय लोक मोर्चा (आरएलमो) के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने बुधवार को यहां केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात के बाद कहा कि बिहार में उनका गठबंधन चुनाव जीतेगा और राजग की सरकार बनेगी।

इससे एक दिन पहले मंगलवार को उपेंद्र कुशवाहा ने कहा था, "राजग में सब कुछ ठीक नहीं है।" जानकारों के मुताबिक श्री कुशवाहा राजग के सहयोगी दल लोकजनशक्ति पार्टी (रामविलास) को महुआ सीट दिए जाने से नाराज थे। इस मामले में बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने श्री कुशवाहा से मंगलवार रात मुलाकात करके उन्हें मनाने का भी प्रयास किया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित