मुंबई , अक्टूबर 28 -- शिवसेना (यूबीटी) नेता एवं राज्यसभा सदस्य संजय राउत ने मंगलवार को कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह एक व्यवसायी के रूप में राजनीति में आए और अब भी राजनीति को व्यापार की तरह ही लेते हैं।

श्री राउत ने यहाँ पत्रकारों से बात करते हुए आरोप लगाया कि श्री शाह ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के भीतर "व्यावसायिक सोच वाले" लोगों की एक पूरी पीढ़ी को बढ़ावा दिया है, जिनका सामाजिक सरोकारों से कोई वास्तविक संबंध नहीं है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित