भागलपुर , नवंबर 07 -- केंद्रीय गृह मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता अमित शाह ने शुक्रवार को पीरपैंती और बिहपुर में आयोजित जनसभाओं में राजद- कांग्रेस गठबंधन पर तीखा प्रहार किया और कहा कि, 'लालू प्रसाद अपने बेटे तेजस्वी को मुक्यमंत्री बनाना चाहते हैं, उन्हें बिहार के विकास से कोई मतलब नहीं है।'श्री शाह ने कहा कि कांग्रेस और राजद को युवाओं की चिंता नहीं है, जबकि मोदी और नीतीश युवाओं के सच्चे हितैषी हैं। उन्होंने आरोप लगाया किराजद कांग्रेस के कंडे पर बैठकर जंगलराज लाने की कोशिश कर रही है, लेकिन जनता अब दुबारा जंगलराज नहीं चाहती है।
उन्होंने दावा किया कि मोदी सरकार ने बिहार को अब तक 18.70 लाख करोड़ रुपये की सहायता दी है, जबकि 2000- 2014 में लालू- कांग्रेस सरकार ने सिर्फ 2.80 लाख करोड़ रुपये दिये थे। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार 8 करोड़, 52 लाख लोगों को प्रति व्यक्ति पांच किलो अनाज हर महीने दे रही है।
श्री शाह ने कहा कि राजद और कांग्रेस ने सनातन धर्म और चाट पूजा का अपमान किया है, जबकि मोदी सरकार ने अयोध्या में राम मंदिर बनवाया है। उन्होंने घोषणा की कि 2029 तक सीतामढ़ी में माता सीता का मंदिर बनाया जायेगा।
उन्होंने बताया कि बिहार में एनडीए सरकार के तहत 29,000 करोड़ रुपये की बिजली परियोजना, गंगा पर रेल पुल, बक्सर- भागलपुर हाईस्पीड लेन, मुंगेर- मिर्जाचकी फोर लेन और सुल्तानगंज एयरपोर्ट जैसी कई विकास योजनाएं चल रही हैं।
केंद्रीय मंत्री श्री शाह ने आरोप लगाया कि राजद- कांग्रेस गठबंधन ने वोट बैंक के लिये घुसपैठ को बढ़ावा दिया, जबकि एनडीए ने बिहार से सभी घुसपैठियों को बाहर करने और राज्य को विकसित बनाने का संकल्प लिया है।
सभा को भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन और जिलाध्यक्ष संतोष कुमार ने भी संबोधित किया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित