रायपुर , दिसंबर 13 -- केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने शनिवार को छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में बस्तर ओलंपिक 2025 के समापन समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि 31 मार्च 2026 तक बस्तर सहित पूरे देश से नक्सलवाद समाप्त कर दिया जाएगा। उन्होंने विश्वास जताया कि वर्ष 2026 का बस्तर ओलंपिक पूरी तरह नक्सलवाद मुक्त बस्तर में आयोजित होगा।

अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ सरकार कंधे से कंधा मिलाकर बस्तर के सर्वांगीण विकास के लिए कार्य कर रही हैं। उन्होंने कहा कि अगले पांच वर्षों में बस्तर संभाग को देश का सबसे विकसित आदिवासी संभाग बनाया जाएगा।

गृह मंत्री ने बताया कि सरकार का लक्ष्य है कि बस्तर के हर गांव को सड़क, बिजली, पेयजल, बैंकिंग सुविधा और बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं से जोड़ा जाए। प्रत्येक परिवार को पक्का मकान, नल से जल, गैस कनेक्शन, 5 किलो मुफ्त अनाज और 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज उपलब्ध कराया जाएगा। इसके साथ ही बस्तर में नए उद्योग, उच्च शिक्षा संस्थान, आधुनिक अस्पताल और देश का सर्वश्रेष्ठ खेल परिसर विकसित किया जाएगा।

अमित शाह ने कहा कि बस्तर ओलंपिक 2025 में 3 लाख 91 हजार खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया, जो पिछले वर्ष की तुलना में लगभग ढाई गुना अधिक है। खास बात यह रही कि महिला खिलाड़ियों की भागीदारी में लगभग तीन गुना वृद्धि दर्ज की गई। उन्होंने कहा कि बस्तर ओलंपिक में आत्मसमर्पण कर चुके 700 से अधिक पूर्व नक्सलियों की भागीदारी पूरे देश के लिए प्रेरणादायक है।

उन्होंने कहा कि आत्मसमर्पण करने वाले युवाओं ने भय की जगह आशा, हिंसा की जगह विकास और विभाजन की जगह एकता को चुना है। सरकार इनके लिए और नक्सल हिंसा से प्रभावित लोगों के लिए आकर्षक पुनर्वसन योजना लाने जा रही है।

गृह मंत्री ने नक्सलियों से अपील करते हुए कहा कि वे हथियार छोड़कर मुख्यधारा में शामिल हों और शांति व विकास के रास्ते पर आगे बढ़ें, क्योंकि केवल शांति ही विकास का मार्ग प्रशस्त कर सकती है।

अमित शाह ने कहा कि बस्तर अब भय नहीं, भविष्य का प्रतीक बन रहा है। जहां कभी गोलियों की आवाज गूंजती थी, वहां आज स्कूलों की घंटियां बज रही हैं और जहां 'लाल सलाम' के नारे लगते थे, वहां अब 'भारत माता की जय' की गूंज सुनाई दे रही है।

समारोह में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा सहित कई जनप्रतिनिधि और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित