नयी दिल्ली , अक्टूबर 19 -- भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय सूचना विभाग के प्रभारी अमित मालवीय ने रविवार को समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव के दीया और मोमबत्तियों (दीपोत्सव) पर पैसा खर्च करने पर सवाल उठाने वाले बयान पर निशाना साधते हुए कहा कि यह बयान न सिर्फ़ चौंकाने वाला है बल्कि हमारे त्यौहारों के प्रति संवेदनहीनता भी दिखाता है।
श्री मालवीय ने अपने एक्स पर अपने एक पोस्ट में कहा, "यह बयान अखिलेश यादव के असली चेहरे को बेनक़ाब करता है। उन्होंने कहा कि पीडीए की राजनीति करने वाले श्री यादव ने घोषणा की है कि जब उनकी सरकार आएगी, तब दीपावली पर दीपोत्सव बंद कर दिया जाएगा और उसकी जगह शहरों को बिजली से रोशन किया जाएगा।"श्री मालवीय ने कहा कि सब जानते हैं कि इस "बिजली वाले रोशनी" के काम से किस क़ौम को ज़्यादा फ़ायदा होगा। उन्होंने कहा कि चाइनीज़ एलईडी लगाने से न सिर्फ़ देश के आत्मनिर्भर भारत अभियान को धक्का लगेगा, बल्कि हमारी परंपरा और संस्कृति पर भी आघात होगा।
श्री मालवीय ने कहा कि सबसे ज़्यादा नुकसान तो प्रजापति समाज को होगा - वही लोग जो मिट्टी के बर्तन, गमले और त्योहारों के समय दीपक बनाकर अपने परिवार का गुज़ारा करते हैं। उन्होंने कहा कि क्या सिर्फ़ कुछ वोटों के लालच में श्री यादव हिंदुओं की आस्था और कुम्हार समाज का इतना बड़ा अपमान करेंगे? उत्तर प्रदेश और ओबीसी समाज इस अपमान का जवाब ज़रूर देगा।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित