चेन्नई , अक्टूबर 05 -- एशियाड स्वर्ण पदक विजेता अमित पंघाल (सर्विसेज) ने पुरुष क्वार्टर फाइनल में उस्मान अंसारी (सर्विसेज) को 4:1 से हराकर बढ़त बनाई। उनके साथ उनके साथी एस विश्वनाथ (सर्विसेज) भी थे, जिन्होंने सी. लुकास (तमिलनाडु) को 5:0 से हराया, और विश्व चैंपियनशिप के कांस्य पदक विजेता मोहम्मद हुसामुद्दीन (सर्विसेज) ने एम. हेंथोई सिंह (सर्विसेज) को 5:0 से हराकर बीएफआई कप के सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की की।
महिला वर्ग में, विश्व चैंपियनशिप की रजत पदक विजेता मंजू रानी (रेलवे) ने माही सिवाच (हरियाणा) को 5:0 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। विश्व युवा चैंपियन अंकुशिता बोरो (असम) ने भी श्रेयमा ठाकुर (हिमाचल प्रदेश) को 5:0 से हराकर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली।
पूर्व युवा विश्व चैंपियन अरुंधति चौधरी (सर्विसेज) ने दीपिका (साई) के खिलाफ 5:0 की जीत में समान रूप से प्रभावशाली प्रदर्शन किया। प्रिया (हरियाणा) ने ज्योति (दिल्ली) को 5:0 से हराया, जबकि विश्व चैंपियनशिप की कांस्य पदक विजेता परवीन हुड्डा (साई) ने माही लामा (मध्य प्रदेश) को 5:0 के अंतर से हराकर फाइनलिस्टों की एक शानदार सूची तैयार की।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित