जौनपुर , नवम्बर 23 -- आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने कफ सिरप प्रकरण में जौनपुर के अमित सिंह टाटा की भूमिका की जांच की मांग को लेकर रविवार को प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) को पत्र भेजा है।

हालांकि अपना नाम चर्चा में आने के बाद अमित सिंह ने खुद अपने फेसबुक अपनी सफाई दे चुके है कि इस प्रकरण से उनका कोई लेना देना नहीं है।

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार श्री ठाकुर ने अपने पत्र में कहा है कि इस मामले में मुख्य आरोपी शुभम जायसवाल के पीछे जौनपुर निवासी अमित सिंह टाटा का सहयोग होने की चर्चाएं लगातार सामने आ रही हैं। उन्होंने पत्र में उल्लेख किया कि अमित सिंह टाटा का नाम पूर्व में जौनपुर के चर्चित अपराधी मुन्ना बजरंगी तथा उनकी हत्या के बाद एक अन्य बाहुबली के साथ जुड़े होने की बातें भी सामने आती रही हैं।

श्री ठाकुर ने पत्र में हाल ही में वायरल हुए एक वीडियो का भी उल्लेख किया है, जिसमें शुभम जायसवाल और अमित सिंह टाटा कुछ लोगों को बंधक बनाकर मारपीट करते हुए दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि वीडियो में दिख रही घटनाएं गंभीर आपराधिक श्रेणी में आती हैं, जिनका तत्काल संज्ञान लिया जाना आवश्यक है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित