जयपुर , जनवरी 01 -- उत्तर पश्चिम रेलवे द्वारा प्रकाशित विभागीय कैलेंडर 2026 का गुरुवार को यहां विमोचन किया गया।
उत्तर-पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक अमिताभ ने नववर्ष के अवसर पर इसका विमोचन किया। श्री अमिताभ ने नववर्ष के अवसर पर प्रधान कार्यालय में कार्यरत रेलकर्मियों से उनके कार्यस्थल पर जाकर मुलाकात की और उन्हें शुभकामनायें दी। इसके साथ ही कर्मचारियों से उनको दिन- प्रतिदिन के कार्यों के बारे में बातचीत की।
उन्होंने विभागाध्यक्षों को संबोधित करते हुए कहा कि हमें नववर्ष के अवसर पर अपने लक्ष्य निर्धारित कर कार्य करने का संकल्प लेना चाहिए। उन्होंने कर्मचारियों को बेहतर कार्य करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने विभागाध्यक्षों को वर्ष 2026 के लिए लक्ष्य निर्धारित करने तथा कार्यप्रणाली को और बेहतर बनाने के लिए निर्देश भी दिये।
उत्तर-पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी शशि किरण ने बताया कि कैलेंडर में उत्तर-पश्चिम रेलवे के क्षेत्राधिकार में संचालित होने वाली वंदे भारतट्रेनों को प्रदर्शित किया गया है। उत्तर-पश्चिम रेलवे के क्षेत्राधिकार में छह जोड़ी वंदे भारत ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है, यह वंदे भारत ट्रेनें आमजन में बेहद लोकप्रिय हैं और यात्रियों को उत्कृष्ट सुविधाओं के साथ तीव्र एवं सुगम परिवहन उपलब्ध करवा रही हैं।
उन्होंने बताया कि कैलेंडर में 2026 में आने वाले अवकाशों को बेहतर एवं आकर्षक रूप में दर्शाया गया है। इस कैलेडर के प्रकाशन से रेलकर्मियों को कार्ययोजना के अनुरूप कार्य निष्पादित करने में सहायता मिलेगी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित