सोनीपत , अक्टूबर 28 -- धर्म और मानवता की रक्षा करने के लिए अपने शीश का दान करने वाले अमर बलिदानी दादा कुशाल सिंह दहिया के 350वें बलिदान दिवस पर हरियाणा के राई एजुकेशन सिटी में 14 नवंबर को राज्य स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम की तैयारियों के मद्देनजर मंगलवार को हवन यज्ञ के साथ कार्यक्रम स्थल का भूमि पूजन किया गया, जिसमें भारतीय जनता पार्टी प्रदेशाध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली, मुख्यमंत्री के ओएसडी विरेन्द्र बढख़ालसा सहित अनेक खापों के प्रतिनिधि एवं गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

हवन यज्ञ के बाद प्रदेशाध्यक्ष बड़ौली ने इस कार्यक्रम का निमंत्रण देने के लिए प्रदेश भर में यात्रा करने वाली बस को भी रवाना किया। उन्होंने कहा कि इस बस के माध्यम से कार्यक्रम कमेटी प्रदेश के सभी क्षेत्रों में जाकर कार्यक्रम का निमंत्रण देगी, ताकि समाज की एकजुटता के लिए आयोजित इस कार्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा लोग शिरकत करें। उन्होंने कहा कि इस राज्यस्तरीय कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सैनी बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे।

इसके बाद प्रदेशाध्यक्ष ने संवाददाताओं को संबोधित करते हुए सभी प्रदेशावासियों को कार्यक्रम में पहुंचने का निमंत्रण दिया। उन्होंने कहा कि अमर बलिदानी दादा कुशाल सिंह दहिया के 350वें बलिदान दिवस पर आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम समाज को धर्म, सत्य और राष्ट्र की रक्षा के लिए एकजुट होकर आगे बढऩे की नई दिशा देगा। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार दादा कुशाल सिंह दहिया ने धर्म की रक्षा के लिए गुरू तेगबहादुर के शीश को आनंदपुर साहिब पहुंचाने के लिए अपने शीश का दान किया था, ताकि उनके शीश को कोई मुगल छू न सके। उनके जीवन से आज के युवा को भी प्रेरणा लेनी चाहिए और अपने धर्म, समाज व देश के विकास में अपना बलिदान देना चाहिए। दादा कुशाल सिंह दहिया का बलिदान देश के इतिहास में स्वाभिमान और वीरता का प्रतीक है। उनका जीवन संदेश देता है कि जब-जब देश, समाज या धर्म पर संकट आया है, तब-तब हमारे वीरों ने अपने प्राणों की आहुति देकर समाज को एकजुटता और संघर्ष की प्रेरणा दी है।

श्री बड़ौली ने कहा कि इस भव्य आयोजन में सैकड़ों खाप प्रतिनिधि, सामाजिक एवं धार्मिक संगठन तथा आमजन एक मंच पर जुटकर भाईचारे, एकता और सांस्कृतिक गौरव का संदेश देंगे। इसलिए सभी व्यक्ति इसमें बढ़-चढक़र भाग लें। उन्होंने बताया कि गुरु तेगबहादुर साहिब के बलिदान दिवस पर फरीदाबाद से शुरू होने वाली यात्रा इस कार्यक्रम में शिरकत करेगी, जिसका यहां पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया जाएगा। इस दौरान उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों ने जिला में कार्यक्रम का निमंत्रण देने वाली बलिदान स्मृति यात्रा का भव्य स्वागत किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित