अमरोहा, नवंबर 05 -- उत्तर प्रदेश में अमरोहा जिले की धनौरा तहसील क्षेत्र में हाई टेंशन लाइन की चपेट में आने से तेंदुए की मौत हो गई। वन विभाग की टीम ने शव को पोस्टमार्टम हाउस भिजवाया।

वन विभाग के सूत्रों ने बुधवार को बताया कि अमरोहा जनपद की धनौरा तहसील के वंश गोपालपुर गांव में मंगलवार को एक तेंदुए की हाई टेंशन लाइन की चपेट में आने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि घटना के समय तेंदुआ पेड़ पर चढ़ रहा था, उसी दौरान ऊपर से गुजर रही 11 हजार वोल्ट की लाइन की चपेट में आने से आने से तेंदुए ने तड़प तड़प कर मौके पर ही दम तोड़ दिया।

सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और करंट की चपेट में आए तेंदुए के शव को पेड़ से नीचे उतारा। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। प्रारंभिक जांच में मौत का कारण करंट लगना पाया गया है। क्षेत्र में वन्यजीवों की असमय मौत को गंभीरता से लेते हुए वन विभाग ने सतर्कता बढ़ा दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित