अमरोहा , नवंबर 09 -- उत्तर प्रदेश के अमरोहा में गुब्बारा फुलाने के दौरान गैस सिलेंडर फटने चार वर्षीय मासूम की मौत हो गयी, जबकि गुब्बारा बेचने वाला जख्मी हो गया। ।
पुलिस सूत्रों ने रविवार को बताया कि नौगांवा सादात थाना क्षेत्र अंतर्गत नयी बस्ती इलाके मे रविवार शाम गुब्बारे में गैस भरने वाला सिलेंडर फट गया। हादसे के दौरान गुब्बारा खरीदने पहुंचे नौगांवा सादात निवासी फ़रमान के चार वर्षीय मासूम पुत्र की मौके पर मौत हो गई। वहीं गुब्बारे बेचने वाला चुचैला कला निवासी अनीस (45) भी बुरी तरह ज़ख़्मी हो गया। घटना की सूचना मिलने पर पीड़ित परिजनों ने बगैर पोस्टमार्टम कराए मासूम को सुपुर्द ए खाक कर दिया। गुब्बारे बेचने वाले के घायल होने की ख़बर परिजन को लगी तो वह उसे अपने साथ घर ले गए । घटनास्थल पर पहुंच कर थाना पुलिस ने पंचनामा आदि भरने की विधिक कार्रवाई की औपचारिकता पूरी की।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित