अमरोहा , नवंबर 13 -- उत्तर प्रदेश के अमरोहा में 20 हज़ार रुपये की रिश्वत लेते बैंक कर्मी को भ्रष्टाचार उन्मूलन संगठन की टीम ने रंगे हाथों पकड़ा।
हसनपुर कोतवाली पुलिस ने भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस सूत्रों ने बृहस्पतिवार को बताया कि हसनपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव मंगरौली निवासी किसान कमल सिंह की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए भ्रष्टाचार निवारण संगठन मुरादाबाद की टीम द्वारा भूमि विकास बैंक कर्मी को 20, हज़ार रुपये की रिश्वत लेते हुए पुलिस ने आज़ रंगे हाथों पकड़ लिया। बैंक कर्मचारी पर चेक काटने की एवज में रिश्वत मांगने का आरोप है।
उत्तर प्रदेश सहकारी भूमि विकास बैंक लिमिटेड की हसनपुर शाखा से तीन लाख रुपये का ऋण स्वीकृत कराया था। जिसमें से कुछ रुपये किसान के खाते में पहले ही आ चुके थे, बाकी धनराशि के चैक जारी करने की एवज में बैंक कर्मी अनोज कुमार सिंह द्वारा 20 हज़ार रुपये की किसान से मांग की गई थी।
आरोप है कि रिश्वत देने के लिए बैंक कर्मी द्वारा किसान पर लगातार दबाव बनाया जा रहा था। जिससे तंग आकर किसान ने भ्रष्टाचार निवारण संगठन (एंटी करप्शन टीम) के मुरादाबाद कार्यालय पर शिकायत दर्ज कराई।एंटी करप्शन ब्यूरो) प्रभारी निरीक्षक नवल मारवाह के नेतृत्व में एक टीम आज़ सुबह से ही बैंक के इर्द-गिर्द घूमती रही थी। किसान ने जैसे ही 20 हज़ार रुपये की रिश्वत बैंक कर्मी अनोज कुमार को सौपी तो बैंक कर्मी को रंगे हाथों पकड़ लिया। बाद में आरोपी को हसनपुर कोतवाली में ले जाया गया जहां भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज़ कर अग्रिम विधिक कार्रवाई जारी है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित