अमरोहा , दिसंबर 12 -- उत्तर प्रदेश के अमरोहा में अवैध रूप से रह रही बांग्लादेश की महिला को पुलिस ने हिरासत में लिया।

पुलिस क्षेत्राधिकारी मंडी धनौरा अंजलि कटारिया ने शुक्रवार को बताया कि मंडी धनौरा थाना क्षेत्र के मोहल्ला कटरा स्थित सुनहरी मस्जिद निवासी राशिद अली दो माह पूर्व एक बांग्लादेशी महिला को लेकर आया था। बृहस्पतिवार को पुलिस को सूचना मिलने पर महिला समेत राशिद अली को पूछताछ के लिए थाने ले आई। पूछताछ में पुलिस को महिला ने अपना नाम रीना बेगम व पता ढाका (बांग्लादेश) निवासी बताया। रीना बेगम सऊदी अरब में अस्पताल में नौकरी करती थी।

इसी दौरान वहां काम कर रहे राशिद अली से जान-पहचान हो गई। जान-पहचान नज़दीकी में बदल गई। दोनों ने आपस में निकाह कर लिया। राशिद अली व रीना बेगम नेपाल बॉर्डर से आकर भारत में अक्टूबर से अवैध रूप से रह रहे थे। मामले की जांच जारी है। दोनों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज़ कराया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित