अमरोहा, दिसंबर 01 -- उत्तर प्रदेश के अमरोहा में पिता की संपत्ति में हक़ मांगने पर भाई ने निर्ममता पूर्वक बहन की हत्या कर दी। घटना के बाद हत्यारोपी मौके से फरार हो गया।
पुलिस सूत्रों ने सोमवार को बताया कि अमरोहा देहात थाना क्षेत्र के गांव नन्हेडा अलिह्यारपुर में भगवान दास का परिवार रहता है। परिवार में पत्नी हुकुम देवी के अलावा बेटा श्योराज और तीन बेटी शकुंतला, ममता और संयोगिता शामिल हैं। शकुंतला, ममता की शादी हो चुकी है लिहाज़ा दोनों अपनी ससुराल में रहती हैं।
सिंचाई विभाग से सेवानिवृत्ति के बाद 16 अक्टूबर को भगवान दास की मृत्यु हो गई थी। पिता की मौत के बाद संयोगिता गुमसुम सी रहने लगी थी। आरोप है कि पिता की जमीन में हक़ मांगने पर श्योराज ने सिर पर लोहे की राड़ मारकर संयोगिता की निर्ममता पूर्वक हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया।
सूचना मिलने पर फोरेंसिक टीम के साथ संबंधित थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेजा। मृतका की मां की तहरीर पर नामजद मुकदमा दर्ज़ कर अग्रिम विधिक कार्रवाई जारी है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित