अमरोहा, जनवरी 07 -- ) उत्तर प्रदेश के अमरोहा में मासूम से दुष्कर्म करने के आरोपी को पुलिस मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस सूत्रों ने बुधवार को बताया कि सैदनगली थाना क्षेत्र के एक गांव में साढ़े तीन साल की मासूम बच्ची से दुष्कर्म करने को लेकर पीड़िता की मां द्वारा 06 जनवरी को तहरीर दी थी। सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर पुलिस आरोपी की तलाश जुट गयी। सूत्रों के मुताबिक बुधवार सुबह को बेगमपुर मुंडा नहर पुल पर थाना पुलिस द्वारा की जा रही तलाशी के दौरान अचानक सामने से आ रही मोटरसाइकिल पुलिस टीम को देखते ही इसी दौरान बाइक सवार ने भागने का प्रयास किया। तेज़ रफ़्तार अनियंत्रित मोटरसाइकिल फिसल गयी और आरोपी गिर गया। इसके बाद बदमाश ने खुद को पुलिस से घिरा हुआ देखा, तो उसने पुलिस पर गोली चला दी, जिसके बाद पुलिस ने जवाब कार्रवाई में गोली चला, जिससे वह घायल हो गया।

सूत्रों ने बताया कि मुठभेड़ के दौरान बदमाश की एक गोली दरोगा दीपक कुमार की जैकेट में जा लगी, बुलेट प्रूफ जैकेट पहने होने की वजह से गोली बेअसर रही। दरोगा पूरी तरह सुरक्षित हैं। बदमाश की पहचान सैदनगली थाना क्षेत्र के गांव कुंदरकी भूड़ निवासी गजेन्द्र सिंह मल्लाह (48) के रूप में हुई है। पुलिस ने बदमाश के कब्जे से एक 315 बोर का तमंचा,दो खोखा व जिंदा कारतूस 315 बोर , तथा बगैर नंबर प्लेट की एक मोटरसाइकिल बरामद की है। पुलिस अभिरक्षा में बदमाश को प्राथमिक उपचार हेतु हसनपुर के सरकारी अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित