अमरोहा , अक्टूबर 20 -- उत्तर प्रदेश के अमरोहा- हापुड़ जिलों में दीवाली पर्व के मौके पर कार्तिक मास की अमावस्या पर सोमवार को बृजघाट व तिगरी धाम पहुंचे भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने गंगा में आस्था की डुबकी लगाई।
कार्तिक माह की अमावस्या पर गंगा धाम तिगरी और बृजघाट पर गंगा घाट श्रद्धा और भक्ति के रंग में डूब गए। सुबह के उजाले से ही श्रद्धालुओं की भीड़ ने हर-हर गंगे और हर-हर महादेव के जयकारों से गंगा घाट गूंज उठे। इस दौरान यातायात व सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल तैनात था। गंगा में आस्था की पवित्र डुबकी लगाते हुए श्रद्धालु पापों के क्षय की कामना करते नजर आए। घाटों पर 'हर-हर गंगे' और 'हर-हर महादेव' के उद्घोष गूंजते रहे, जो वातावरण को दिव्यता से भर देते थे। महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग सभी गंगा मां की कृपा के लिए डुबकी लगाते दिखे।
स्नान के बाद श्रद्धालुओं ने घाट किनारे हवन-यज्ञ, पूजा अर्चना, गौवंश को हरे चारे व भूसे की व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए तथा गरीबों में वस्त्र भोजन व अन्य सामग्री दान की।आयोजन किया। मंत्रोच्चार के बीच अग्नि में आहुतियां डालकर उन्होंने देवी गंगा का आह्वान किया। यज्ञ संपन्न होने पर गरीबों में अन्न, वस्त्र और फल का दान वितरित किया गया। एक बुजुर्ग श्रद्धालु ने कहा, "यह स्नान न केवल पाप नाश करता है, बल्कि समाज सेवा का भी संदेश देता है।" युवा वर्ग ने भी उत्साह से भाग लिया, जबकि परिवारों ने सामूहिक भजन कीर्तन से उत्सव को और रंगीन बना दिया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित