अमरोहा, अक्टूबर 29 -- उत्तर प्रदेश की अमरोहा पुलिस ने फर्ज़ी दस्तावेज के जरिये कारों को बेचने वाले गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से करीब 65 लाख रुपये कीमत की छह कार व फर्जी नम्बर प्लेट बरामद की हैं।

पुलिस सूत्रों ने बुधवार को बताया कि कारों को किराये पर लेकर कूटरचित नम्बर प्लेट व कागजात तैयार कर धोखाधडी कर बेचने के आरोपी अंतर्जनपदीय गिरोह के दो सदस्यों को डिडौली थाना पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया है। उन्होने बताया कि 28 अक्टूबर को थाना डिडौली पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान चौधरपुर तालाब के पास से कारों को किराये पर लेकर कूटरचित नम्बर प्लेट व कागजात तैयार कर धोखाधडी कर बेचने के मामले में दीनदयाल और इंतल को धर दबोचा गया। उनके कब्जे से तीन बोलेरो , एक स्कोर्पियो, एक मारुति फ्रोन्कस,एक मारुति बलेनो के अलावा चार फर्जी नम्बर प्लेट, दो फर्जी आरसी व दो फर्जी आधार कार्ड बरामद किये। बरामद कार वर्ष 2023-2024-2025 मॉडल की हैं ।

आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वह अन्य साथियों की मदद से कारों को किराये पर लेकर मुरादाबाद, संभल तथा बदायूं के लोगो को फर्जी नम्बर प्लेट व फर्जी आरसी बनाकर बेच देते थे। बाकी फरार चार आरोपियों में नरेन्द्र,उमेश, जीतू और अंकित की पुलिस तलाश कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित