अमरोहा , अक्टूबर 03 -- उत्तर प्रदेश में अमरोहा जिले के आदमपुर क्षेत्र में आर्थिक तंगी से जूझ रहे सीमांत किसान दंपति ने फांसी लगाकर जान दे दी।
पुलिस सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि हसनपुर सर्किल के आदमपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सुबरा गांव निवासी सीमांत किसान विजय (35) और उसकी पत्नी भूरी (30) के शव कमरे में फंदे पर लटके हुए मिले हैं। बताया जा रहा है कि मात्र दो बीघा ज़मीन के मालिक सीमांत किसान विजय के परिवार का भरण-पोषण बामुश्किल हो पा रहा था। विजय सूबे से बाहर मज़दूरी के लिए जाना चाहता था जबकि पत्नी अपनी पुश्तैनी ज़मीन और घर नहीं छोड़ना चाहती थी। दोनों इसी कशमकश से गुजर रहे थे।
विजयदशमी पर्व के बाद गुरुवार की रात खाना खाने के बाद परिवार के तीनों बच्चे छत पर सोने चले गए जबकि दोनों पति-पत्नी कमरे में सोने चले गए थे। शुक्रवार सुबह बच्चों ने देखा कि उनके पिता विजय और मां भूरी समेत दोनों के शव फंदे पर लटके हुए हैं। माता-पिता को फंदों पर लटके हुए देखकर बच्चों की जोर से चीख निकल गई। चीख-पुकार सुनकर इकठ्ठा हुए ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर दोनों शवों को पोस्टमार्टम हाउस भेजा।
माना जा रहा है कि कम जोत की अलाभकारी खेती की वजह से आर्थिक तंगी से जूझ रहे किसान दंपति द्वारा उक्त आत्मघाती कदम उठाया गया है। पुलिस मामले की विवेचना में जुटी है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित