अमरोहा , अक्टूबर 13 -- उत्तर प्रदेश के अमरोहा में शराब पार्टी में किसान की हत्या से आक्रोशित ग्रामीणों ने सोमवार को जिला मुख्यालय पर जाम लगाया। जाम में फंसने से वाहनों की लंबी कतारें लग गईं।

पुलिस सूत्रों ने सोमवार को बताया कि अमरोहा देहात थाना क्षेत्र अंतर्गत बाईपास रोड़ पर फार्म हाउस पर रविवार शाम शराब पार्टी में कहासुनी के दौरान हाशमपुर गांव निवासी अभिषेक (35) उर्फ भूरे की गोली मार कर हत्या कर दी गयी थी। पुलिस ने मृतक के परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज़ कर मामले की जांच शुरू कर दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित