बैतूल , अक्टूबर 11 -- मुलताई पुलिस ने दो साल से फरार चल रहे गौवंश तस्करी के आरोपी राजा कुरैशी को महाराष्ट्र के अमरावती से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र जैन के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमला जोशी और एसडीओपी मुलताई एस.के. सिंह के मार्गदर्शन में की गई। आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया है।

घटना 26 मई 2023 की है, जब डायल-100 ड्राइवर ने प्रभात पट्टन टोल गेट के आगे वरूड रोड पर एक पलटी हुई टवेरा (एमएच-12-सीटी-9951) में गौवंश भरे होने की सूचना दी थी। पुलिस मौके पर पहुंची तो वाहन में छह गायें और दो बछड़े रस्सियों से बंधे मिले, जिनमें छह गायें और एक बछड़ा मृत थे, जबकि एक बछड़ा जीवित पाया गया।

घटना के बाद वाहन चालक फरार हो गया था। पुलिस ने वाहन जब्त कर मध्यप्रदेश गौवंश वध प्रतिषेध अधिनियम और पशु क्रूरता निवारण अधिनियम समेत अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया था। जांच में पता चला कि अमरावती निवासी राजा उर्फ गुलफराज कुरैशी (37 वर्ष) यह गौवंश महाराष्ट्र के कत्लखाने ले जा रहा था।

पुलिस ने दो साल तक रतनगंज गौलीपुरा इलाके में कई बार दबिश दी, लेकिन आरोपी फरार होता रहा। हाल ही में मुखबिर से मिली सूचना पर पुलिस टीम ने दबिश देकर उसे अमरावती से गिरफ्तार कर लिया। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी देवकरण डेहरिया, उपनिरीक्षक दिनेश कुमरे, एएसआई हुकुमचंद बिल्लोरे, आरक्षक अरविंद पटेल और कमलेश डेहरिया की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित