मैहर (अमरपाटन) , अक्टूबर 19 -- मध्यप्रदेश के मैहर जिले में रविवार को अमरपाटन थाना अंतर्गत लंका मैदान स्थित एक पटाखा दुकान में आग लगने से भगदड़ मच गई। पुलिस सूत्रों के अनुसार, आग की शुरुआत जलती हुई सिगरेट फेंके जाने से हुई।

आग की लपटों ने चार दुकानों में रखी लाखों की आतिशबाजी को जलाकर भस्म कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही दमकल वाहन मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

वही घटना के बाद सुरक्षा मापदंडों और पटाखा दुकानों के नियामक इंतजामों पर सवाल उठने लगे हैं। मौके पर एसडीओपी ख्याति मिश्रा, तहसीलदार आर. डी. साकेत सहित भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। पुलिस ने आसपास के क्षेत्रों को खाली कराया और आगे की जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित