चंडीगढ़ , नवंबर 07 -- भारतीय महिला क्रिकेटर अमनजोत कौर और हरलीन देओल अपनी ऐतिहासिक महिला विश्व कप जीत के बाद शुक्रवार को चंडीगढ़ के पास मोहाली अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंची।

पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल चीमा और सांसद मीत हेयर सहित कई गणमान्य व्यक्तियों ने उनका स्वागत किया। पूरी भारतीय महिला क्रिकेट टीम इससे पहले चार नवंबर को दक्षिण अफ्रीका पर विश्व कप जीत के बाद नयी दिल्ली पहुंची थी और अपने-अपने गृहनगर रवाना होने से पहले राष्ट्रपति द्राैपदी मुर्मु और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की थी।

चंडीगढ़ हवाई अड्डे के बाहर भांगड़ा, संगीत और जश्न का माहौल रहा। उनके स्वागत के लिए उनके परिवार के सदस्यों समेत बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। एयरपोर्ट पर अमनजोत का परिवार भी मौजूद था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित