धार , जनवरी 03 -- मध्यप्रदेश के इंदौर में दूषित पेयजल आपूर्ति के बाद अब धार जिले के अमझेरा के लगभग ढाई हजार परिवारों को गाद जमा हुआ काला पानी सप्लाई करने का मामला सामने आया है।
यह कारनामा स्वयं नगर के जनप्रतिनिधियों ने उजागर किया है। मेस्को डेम फिल्टर प्लांट से अमझेरा के ढाई हजार परिवार को फिल्टर प्लांट के नाम पर प्रतिदिन पानी सप्लाई किया जा रहा है। आज स्थानीय नेताओं ने प्लांट की हालत को देखा, तब पता चला कि नगरवासियों को वर्षों से गाद जमा हुआ पानी जिसका रंग पूरी तरह काला पड़ गया सप्लाई किया जा रहा था। वर्षों से फिल्टर प्लांट मशीन बंद पड़ी है। ये योजना पीएचई विभाग सरदारपुर की देख रेख में है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित