लखनऊ , जनवरी 04 -- समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी अभ्युदय योजना में सामने आए फ़र्ज़ीवाड़े को लेकर भाजपा सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि 69 में से 48 चयन यदि फ़र्ज़ी पाए गए हैं तो यह केवल प्रशासनिक लापरवाही नहीं, बल्कि गरीब और मेहनती युवाओं के भविष्य के साथ खुला खिलवाड़ है।

रविवार को सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि सरकार यह कहकर पल्ला झाड़ रही है कि "घोटाला नहीं, बल्कि सही बंटवारा नहीं हुआ", लेकिन असल सवाल यह है कि जिन फ़र्ज़ी नामों के सहारे विद्यार्थी और अभ्यर्थी तैयारी कर रहे थे, उनके भविष्य का क्या होगा? सरकार को सिर्फ़ करोड़ों की वसूली से मतलब है, जबकि गरीब युवाओं के सपनों और मेहनत की उसे कोई परवाह नहीं है।

उन्होंने आशंका जताई कि इस पूरे प्रकरण की जांच केवल आर्थिक अनियमितता तक सीमित नहीं रहनी चाहिए, बल्कि इस दृष्टिकोण से भी होनी चाहिए कि कहीं यह पीडीए समाज के बच्चों के साथ कोई सुनियोजित साज़िश तो नहीं है। अखिलेश यादव ने कहा कि कहीं ऐसा तो नहीं किया गया कि जानबूझकर उन्हें घटिया कोचिंग के हवाले कर दिया जाए, ताकि वे प्रतियोगी परीक्षाएं पास न कर सकें और सरकार को उन्हें नौकरी न देनी पड़े।

सपा अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार का एजेंडा ही नौकरी देना नहीं है, इसलिए वह युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ करने से भी नहीं हिचकती। उन्होंने मांग की कि इस पूरे मामले की निष्पक्ष, उच्चस्तरीय जांच कराई जाए और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो, ताकि गरीब और पिछड़े वर्ग के बच्चों के साथ हो रहे अन्याय को रोका जा सके।

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना में कोर्स कोऑर्डिनेटरों की भर्ती में गड़बड़ियों को लेकर समाज कल्याण विभाग के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) असीम अरुण के निर्देश पर बीते 31 दिसम्बर को आउटसोर्सिंग कंपनी अवनि परिधि एनर्जी कम्युनिकेशन प्राइवेट लिमिटेड लखनऊ और संबंधित अभ्यर्थियों के खिलाफ थाना गोमतीनगर में षड्यंत्र, फर्जी दस्तावेज और नियम विरुद्ध नियुक्ति के आरोप में एफआईआर दर्ज कराई गई है। इसके साथ ही पूरे मामले की प्रशासनिक जांच के आदेश भी दिए गए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित