नयी दिल्ली , नवम्बर 15 -- भारतीय वायु सेना करीब दो सप्ताह तक फ्रांस के मोंट-डे-मार्सन में फ्रांसीसी वायु सेना के साथ द्विपक्षीय वायु अभ्यास 'गरुड़ 25' में रणकौशल के गुर और अनुभव साझा करेगी।

वायु सेना ने शनिवार को यहां एक वक्तव्य जारी कर कहा कि वायु सेनाकर्मियों का दल 16 से 27 नवम्बर तक चलने वाले इस अभ्यास के आठवें संस्करण में हिस्सा लेने के लिए गत 10 नवम्बर को फ्रांस पहुंच गया था। अभ्यास में वायु सेना के सुखोई-30 लड़ाकू विमान हिस्सा लेंगे जबकि मालवाहक विमान सी-17 ग्लोबमास्टर इसमें 'लॉजस्टिक स्पोर्ट' देगा। अभ्यास में हिस्सा लेने वाले लड़ाकू विमानों में हवा में ईंधन भरने के लिए आईएल-78 टैंकर विमान की मदद ली जाएगी।

अभ्यास के दौरान भारतीय वायुसेना का सुखोई-30 विमान जटिल कृत्रिम हवाई युद्ध परिदृश्यों में फ्रांसीसी बहुउद्देशीय लड़ाकू विमानों के साथ आकाश में भिड़ेगा जिसमें हवाई युद्ध, वायु रक्षा और संयुक्त हमला अभियानों पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा। इस अभ्यास का उद्देश्य एक यथार्थवादी संचालन परिदृश्य में रणनीति और प्रक्रियाओं को परिष्कृत करना, पारस्परिक शिक्षा को सक्षम बनाना और भारतीय वायुसेना और फ्रांसीसी वायु सेना के बीच अंतर-संचालन को बढ़ावा देना है।

अभ्यास 'गरुड़ 25' दोनों वायु सेनाओं के बीच पेशेवर बातचीत, संचालन अनुभव के आदान-प्रदान और सर्वोत्तम प्रथाओं को साझा करने का अवसर भी प्रदान करता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित