नयी दिल्ली , अक्टूबर 31 -- तृणमूल कांग्रेस के नेता अभिषेक बनर्जी ने शुक्रवार को लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल को उनकी 150वीं जयंती पर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

श्री बनर्जी ने अपने व्हाट्सएप चैनल पर एक संदेश के माध्यम से रियासतों को एकजुट करने में श्री पटेल की महत्वपूर्ण भूमिका और राष्ट्रीय एकता के प्रति उनकी अटूट प्रतिबद्धता की सराहना की।

उन्होंने कहा , "सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर हम भारत के लौह पुरुष को श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं, एक दूरदर्शी व्यक्ति जिनकी इच्छाशक्ति, ईमानदारी और राजनेता कौशल ने एक अखंड राष्ट्र की नींव रखी।"उन्होंने आगे कहा "सरदार पटेल का जीवन साहस, व्यावहारिकता और राष्ट्रीय एकता का एक शाश्वत पाठ है। रियासतों को एकीकृत करने के लिए उनका अथक समर्पण और एक मजबूत, एकजुट भारत में उनका विश्वास पीढ़ियों को राष्ट्र के विचार को सर्वोपरि रखने के लिए प्रेरित करता रहेगा। भारत की एकता और अखंडता में उनके योगदान का पूरे देश में व्यापक सम्मान है।"उन्होंने कहा कि 500 से ज़्यादा रियासतों को भारतीय संघ में शामिल कराने में उनके नेतृत्व ने देश की मज़बूती और एकता को मज़बूत करने में अहम भूमिका निभाई। उनकी विरासत आज भी गहराई से गूंजती है और नेतृत्व तथा एकता की शक्ति के पाठ सिखाती है। भारत के विकास पर पटेल के अमिट प्रभाव को रेखांकित करती है और नागरिकों को सामूहिक उद्देश्य पर आधारित एक अखंड और मज़बूत राष्ट्र के उनके दृष्टिकोण की स्थायी प्रासंगिकता की याद दिलाती है।

श्री बनर्जी ने कहा कि पूरे भारत में, सरदार पटेल की 150वीं जयंती कई कार्यक्रमों और आयोजनों के साथ मनाई जा रही है। प्रतिष्ठित स्टैच्यू ऑफ़ यूनिटी सहित सरकार की पहल, भारत की एकता और संप्रभुता की रक्षा में पटेल की अभूतपूर्व भूमिका के प्रति एक चिरस्थायी श्रद्धांजलि है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित