मुंबई , अक्टूबर 11 -- भिनेता अभिषेक बनर्जी, गजराज राव, अहसास चन्ना और अंशुमान पुष्कर ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट्स से हलचल मचा दी है।

अपनी अलग-अलग शख्सियत और दमदार अभिनय के लिए जाने जाने वाले इन कलाकारों ने हाल ही में कुछ तस्वीरें साझा कीं, जिनमें टेबल पर स्क्रिप्ट्स और ग्रुप रीडिंग जैसा माहौल दिखा, जिससे फैंस ने अंदाज़ा लगाया कि ये चारों किसी नए प्रोजेक्ट के लिए एक साथ आ रहे हैं।

सोशल मीडिया पर सभी के पोस्ट्स और एक-दूसरे को टैग करने के बाद फैंस ने तुरंत अंदाज़ा लगा लिया कि "कुछ तो चल रहा है"। अभिषेक बनर्जी की गहराई से भरी एक्टिंग, गजराज राव का सहज अंदाज़, अहसास चन्ना की ताज़गी और अंशुमान पुष्कर की परफॉर्मेंस इन चारों की जोड़ी ने दर्शकों में जिज्ञासा बढ़ा दी है।

हालांकि प्रोजेक्ट से जुड़ी और जानकारी अभी सामने नहीं आई है, लेकिन इतना तय है कि यह टीम कुछ खास लेकर आ रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित