सांगली (महाराष्ट्र) , अक्टूबर 03 -- मराठी-हिंदी थिएटर और फिल्मों की प्रसिद्ध अभिनेत्री नीना कुलकर्णी को इस साल के प्रतिष्ठित विष्णुदास भावे पुरस्कार के लिए चुना गया है। सांगली की प्रसिद्ध संस्था अखिल भारतीय नाट्य विद्यामंदिर समिति (एबीएनवीसी) की ओर से यह पुरस्कार दिया जाता है।

शुक्रवार को एक संवाददाता सम्मेलन में एबीएनवीसी के अध्यक्ष शरद कराले ने कहा कि सुश्री कुलकर्णी को अभिनय, निर्माता, निर्देशक और लेखक के रूप में नाटक, मराठी-हिंदी फिल्मों और टीवी धारावाहिकों में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए चुना गया है। पुरस्कार में 25,000 रुपये नकद, एक शॉल, श्रीफल और एक 'मानचिन्ह' दिया जाता हैश्री कराले ने कहा कि सुश्री कुलकर्णी ने 25 मराठी नाटकों में अभिनय किया है, जिनमें 'गुंटारा हृदय हे', 'हमीदाबाईची कोठी', 'महासागर', 'सावित्री', 'अकस्मत' और 'देहभान' शामिल हैं। उन्होंने 'आई', 'शेवतिली', 'बायोस्कोप', 'मोगरा', 'फुलालाव' सहित कई मराठी और हिंदी फिल्मों में भी अभिनय किया और 'दाग-द फायर', 'पुरुष', 'हंगामा' और 'भूतनाथ' जैसी हिंदी फिल्मों में भी अभिनय किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित