उज्जैन , नवंबर 10 -- फिल्म अभिनेत्री दिव्या दत्ता आज मध्यप्रदेश के उज्जैन स्थित श्री महाकालेश्वर मंदिर में प्रातः कालीन दद्योदक आरती में शामिल हुई।

उन्होंने विधि विधान के साथ पूजा अर्चना कर भगवान के दर्शन किए। सुश्री दत्ता द्वारा श्री कोटेश्वर महादेव का भी पूजन किया गया। पूजन पुजारी अर्पित गुरु द्वारा संपन्न करवाया गया।

सुश्री दत्ता ने संवाददाताओं से कहा कि वे भगवान महाकालेश्वर मंदिर में लाइट एंड साउंड शो का हिस्सा बन पाई हैं, इसलिए भी उन्हें श्री महाकाल से विशेष जुड़ाव महसूस होता है। भगवान के दर्शन मात्र से आत्मा तृप्त हो गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित