देहरादून , नवंबर 01 -- कठपुतली आर्ट एंड फिल्म मुंबई द्वारा निर्मित पुतुल फिल्म का ट्रेलर शनिवार को यहां प्रेस क्लब में रिलीज किया गया।

इस मौके पर निर्देशक राधेश्याम पीपलवा, निर्माता शरद मित्तल और जाने माने अभिनेता रजत कपूर ने संयुक्त रूप से प्रेस वार्ता करते हुए बताया कि यह फिल्म आधुनिक समाज में टूटते परिवारों तथा बिखरते रिश्तों के बीच तनाव से गुजरते बच्चों की मनोदशा को दर्शाती है। फिल्म में इसे एक सात वर्षीय बालिका के नजरिया से प्रस्तुत किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित