लखनऊ/उत्तराखंड , नवम्बर 04 -- देवभूमि उत्तराखण्ड में 28 से 30 नवम्बर तक आयोजित होने वाले अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) के 71वें राष्ट्रीय अधिवेशन की तैयारियाँ जोर-शोर से चल रही हैं।

अधिवेशन के लोगो और पोस्टर का विमोचन देहरादून स्थित परेड ग्राउंड में अधिवेशन के लिए अस्थाई रूप से बसाए गए 'भगवान बिरसा मुंडा नगर' में किया गया। इस अवसर पर अभाविप पश्चिम उत्तर प्रदेश क्षेत्र के क्षेत्रीय संगठन मंत्री मनोज निखरा, क्षेत्रीय सह-संगठन मंत्री विपिन गुप्ता, उत्तराखण्ड प्रांत के प्रांत अध्यक्ष डॉ. जे.पी. भट्ट, प्रांत मंत्री ऋषभ रावत, प्रांत संगठन मंत्री अंकित, तथा व्यवस्था प्रमुख यशवंत पवार उपस्थित रहे।

जारी किए गए लोगो में अभाविप की भारतीय सांस्कृतिक चेतना और राष्ट्रीय एकता के भाव को कलात्मक रूप में प्रदर्शित किया गया है। इसमें क्रमशः चारों धाम बद्रीनाथ, द्वारका, जगन्नाथ पुरी और रामेश्वरम-के चित्र शामिल किए गए हैं, जो भारतीय संस्कृति, परम्परा और मोक्ष की भावना के प्रतीक हैं। चारों धाम के पृष्ठभूमि में दर्शाया गया हिमालय पर्वत भारत की जलवायु, संस्कृति और आध्यात्मिकता का आधार है। लोगो के निचले भाग में देवप्रयाग संगम का दृश्य उकेरा गया है, जहाँ अलकनंदा और भागीरथी नदियों के पवित्र मिलन से माँ गंगा का जन्म होता है। लोगो का तिरंगानुमा रंग संयोजन भारत की राष्ट्रीय एकता और 'वंदे मातरम्' की 150वीं वर्षगांठ को समर्पित है, जबकि शीर्ष भाग में सफेद अक्षरों में 'अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद' अंकित है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित