ऋषिकेश , दिसंबर 06 -- उत्तराखंड के ऋषिकेश में पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत की कथित अभद्र टिप्पणी सरदार जी 12 बज गए के विरोध में सिख समुदाय शनिवार को सड़क पर उतर आया और कोयल घाटी तिराहे पर जोरदार प्रदर्शन करते हुए रावत का पुतला जलाया।
उत्तराखंड राज्य अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य गगनदीप सिंह बेदी के नेतृत्व में जुटे सैकड़ों लोगों ने जमकर नारेबाजी की। घटना के बाद शहर ही नहीं, पूरे प्रदेश का राजनीतिक माहौल गर्म हो गया है।
प्रदर्शनकारियों ने कहा कि यह टिप्पणी मज़ाक नहीं, बल्कि सिख समाज का अपमान है। उन्होंने स्पष्ट कहा कि ''12 बजे'' शब्द सिर्फ एक कहावत नहीं बल्कि सिखों की बहादुरी और इतिहास से जुड़ा गौरवशाली संदर्भ है। ऐसे में इसे हास्य का विषय बनाना सिखों के बलिदान के प्रति गंभीर अपमान है। समुदाय के प्रतिनिधियों ने चेतावनी दी कि पहले अभद्र टिप्पणी करना और फिर मज़ाक बताकर माफ़ी मांग लेना स्वीकार्य नहीं होगा।
प्रदर्शन में भाजपा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के नेता सरदार सतीश सिंह, पार्षद आशु डंग, अजित सिंह गार्चा, केवल किशन लांबा, अजय कालड़ा, विक्की सेठी, शिवम टुटेजा, अविनाश भारद्वाज सहित बड़ी संख्या में सिख समुदाय के लोग मौजूद रहे। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि यदि राष्ट्रीय स्तर की पार्टी में ऐसी सोच पनपने दी गई, तो यह स्वयं पार्टी की छवि को नुकसान पहुंचाएगा।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित