भरतपुर , नवम्बर 25 -- राजस्थान में बारां जिले के अंता विधानसभा सीट के उपचुनाव में पराजित निर्दलीय नरेश मीणा के खिलाफ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को लेकर कथित अभद्र टिप्पणी एवं भड़काऊ भाषण के मामले में करौली के सपोटरा थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है।

पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि पोटरा उपखंड की ग्राम पंचायत जोड़ली में 21 नवंबर को प्रस्तावित डूंगरी बांध और पार्वती-कालीसिंध-चंबल लिंक परियोजना के विरोध में आयोजित महापंचायत में नरेश मीणा ने अपने भाषण के दौरान मंच से श्री मोदी और श्री शर्मा के खिलाफ कथित अभद्र टिप्पणियां की थीं। इस पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के जिला विधि प्रकोष्ठ के सह-संयोजक विकास सिंह की शिकायत पर श्री मीणा के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।

इस मामले को लेकर पुलिस के उच्च पदस्थ सूत्रों ने बताया कि नरेश मीणा के खिलाफ सपोटरा थाने में दर्ज मामले की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित