पटना, सितंबर 27 -- बिहार में चुनावी सरगर्मी तेज होते ही राजनीतिक बयानबाज़ी भी तेज़ होती जा रही है।

इसी क्रम में कांग्रेस महासचिव और वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर एक पोस्ट के माध्यम से प्रधानमंत्री की हालिया 'वन टाइम पेमेंट' योजना को 'वोट रेवड़ी' करार देते हुये उसे हताशा भरा कदम बताया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित