लखनऊ , नवंबर 06 -- समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शाहजहांपुर के तिलहर में पुलिस की छापेमारी के दौरान धक्का देने से दलित व्यक्ति की मौत पर गहरा शोक जताते हुए प्रदेश और देशवासियों से कहा कि अब तो सत्ताधारियों ने पीडीए की जान भी लेनी शुरू कर दी है।

श्री यादव ने एक संदेश में कहा कि पीडीए की मौत होना जिनके लिए 'छुटपुट घटना' हो उनके राज में शासन-प्रशासन से कोई उम्मीद करना बेकार है, इसीलिए अगर उत्पीड़न और अत्याचार से बचना है तो अपनी सरकार बनाने के अलावा और कोई विकल्प नहीं है। हमें अपना वोट बचाना है और इकट्ठे होकर डालना है क्योंकि एकजुटता ही हमारी ढाल है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित