नयी दिल्ली, सितम्बर 26 -- विदेश मंत्रालय ने कहा है कि इस वर्ष जनवरी से लेकर अब तक अमेरिका से 2417 भारतीय नागरिकों को निर्वासित किया गया है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने शुक्रवार को यहां मीडिया ब्रीफिंग में इस बारे में पूछे गये सवाल के जवाब में कहा ," इस वर्ष जनवरी से लेकर अब तक 2417 भारतीयों को अमेरिका से निर्वासित किया गया है। "उन्होंने कहा कि भारत अवैध प्रवास के विरूद्ध है और प्रवास के कानूनी तरीकों को बढ़ावा देने का पक्षधर है। उन्होंने कहा कि यह सामान्य प्रक्रिया है कि जब भी किसी व्यक्ति को किसी देश में कानूनी दर्जा हासिल नहीं होता और उसे हमारे पास दस्तावेज़ों के साथ भेजा जाता है। साथ ही यदि वह देश यह दावा करता है कि वह भारतीय नागरिक है, तो उसकी पृष्ठभूमि की जांच की जाती है और उसकी राष्ट्रीयता की पुष्टि के बाद ही हम उसे वापस लेने की स्थिति में होते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित