बीजापुर , अक्टूबर 07 -- महात्मा गांधी नरेगा योजना में पारदर्शिता और जवाबदेही बढ़ाने के लिए छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में एक नवाचार किया गया है। अब सभी ग्राम पंचायतों में लगाए गए क्यूआर कोड को स्कैन करके ग्रामीण मनरेगा के तहत पिछले चार वित्तीय वर्षों के कार्यों की पूरी जानकारी अपने मोबाइल फोन पर प्राप्त कर सकेंगे।
इस महीने आयोजित रोजगार दिवस में ग्रामीणों को प्रायोगिक रूप से दिखाया गया कि कैसे क्यूआर कोड स्कैन करके वे पूर्ण, प्रगतिरत और अप्रारंभ कार्यों की जानकारी ले सकते हैं। इस व्यवस्था से अब ग्रामीणों को मनरेगा कार्यों में व्यय राशि और रोजगार दिवसों की जानकारी भी सीधे उपलब्ध हो सकेगी।
इस पहल से मनरेगा कार्यों में पारदर्शिता तो बढ़ेगी ही, साथ ही फर्जी मास्टर रोल भरने जैसे भ्रष्टाचार पर भी प्रभावी अंकुश लगने की उम्मीद है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित