नयी दिल्ली , नवंबर 27 -- गोरखपुर-पीलीभीत एक्सप्रेस ट्रेन अब बरेली के इज्जतनगर तक जाएगी, जिससे इन मंडलों के रेल यात्रियों को यात्रा में आसानी होगी।
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्य मंत्री जितिन प्रसाद ने गुरुवार को रेल भवन में आयोजित समारोह में गोरखपुर-इज्जतनगर एक्सप्रेस ट्रेन को आभासी माध्यम से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। पीलीभीत-इज्जतनगर सेक्शन के विस्तार और मार्ग पुनर्निर्धारित करने के बाद अब 15009/15010 गोरखपुर-इज्जतनगर एक्सप्रेस नए मार्ग से चलेगी, जिससे इज्जतनगर मंडल के यात्रियों को गोरखपुर और पूर्वांचल तक पहुंचने में आसानी होगी।
इस मौके पर श्री वैष्णव ने कहा, ". पीलीभीत, बरेली और आस-पास के दूसरे इलाकों के विकास के लिए मेरे साथी मंत्री एवं पीलीभीत से सासंद जितिन प्रसाद बहुत मेहनत कर रहे हैं। आज बरेली से एक ट्रेन सेवा शुरू हुई, जो पीलीभीत से होते हुए गोरखपुर तक जाएगी। यह सब श्री प्रसाद की कोशिशों का नतीजा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उत्तर प्रदेश की रेलवे परियोजनाओं के लिए 19,000 करोड़ रुपये मंज़ूरी दी है, जिससे तेज़ी से राज्य में विकास होगा।"वहीं, श्री प्रसाद ने कहा, "श्री मोदी के नेतृत्व श्री वैष्णव ने गोरखपुर से मैलानी तक ट्रेन सेवा शुरू करके लखीमपुर खीरी से होते हुए इसे बरेली और पीलीभीत तक बढ़ाकर एक ड्रीम प्रोजेक्ट को पूरा करने का काम किया है। यह पहल क्षेत्रीय कनेक्टिविटी को मजबूत करने, विकास को बढ़ावा देने, परिवहन को बेहतर बनाने और स्थानीय अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने में अहम भूमिका निभाएगी। बाढ़ से प्रभावित होने वाले क्षेत्र में ब्रॉड-गेज का काम युद्ध स्तर पर पूरा किया गया है, जो काबिल तारीफ है। मैं इस शानदार उपलब्धि के लिए श्री वैष्णव को धन्यवाद देता हूं।"ट्रेन संख्या 15009 गोरखपुर-इज्जतनगर एक्सप्रेस अब गोरखपुर से रात 10.15 बजे प्रस्थान करेगी। यह ट्रेन अगले दिन बाराबंकी से सुबह 05:08 बजे, गोमतीनगर से 05:47 बजे, बादशाहनगर से 05:58 बजे, डालीगंज से 06:45 बजे, सीतापुर जंक्शन से 08:01 बजे, लखीमपुर से 08:50 बजे, मैलानी से 10.00 बजे, पूरनपुर से 10:31 बजे, पीलीभीत से 11:45 बजे तथा भोजीपुरा से 12:17 बजे प्रस्थानकर अपराह्न 12:45 बजे इज्जतनगर पहुंचेगी।
वहीं, ट्रेन संख्या 15010 इज्जतनगर-गोरखपुर एक्सप्रेस इज्जतनगर से अपराह्न 03:10 बजे प्रस्थान करेगी। यह ट्रेन भोजीपुरा से 03:27 बजे, पीलीभीत से शाम 04:10 बजे, पूरनपुर से शाम 05:10 बजे, मैलानी से शाम 06:05 बजे, लखीमपुर से शाम 07:03 बजे, सीतापुर जंक्शन से शाम 07:52 बजे, बादशाहनगर से रात 11:01 बजे, गोमतीनगर से 11:14 बजे तथा बाराबंकी से 11:53 बजे प्रस्थान कर अन्य निर्धारित स्टेशनों पर पहले की तरह रुकते हुए अगले दिन सुबह 07:00 बजे गोरखपुर पहुंचेगी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित