चित्तौड़गढ़ , जनवरी 09 -- राजस्थान में अफीम उत्पादक सात जिलों में इस वर्ष अफीम फसल वर्ष 2025-26 के निरीक्षण के लिए नारकोटिक्स विभाग ने 47 दल गठित किये हैं।
उप नारकोटिक्स आयुक्त, कोटा ने शुक्रवार एक विज्ञप्ति में बताया कि राजस्थान के सात जिलों बांरा, कोटा, झालावाड, भीलवाडा, चित्तौडगढ, प्रतापगढ एवं उदयपुर में अफीम की खेती के लिए नारकोटिक्स विभाग द्वारा कुल 49 हजार 140 लाइसेंस जारी किए गए हैं। इनमें से 34 हजार 776 लाइसेंस अफीम गोंद उत्पादन के लिए और शेष 14 हजार 364 लाइसेंस बिना चीरे की अफीम पोस्त डोडा उत्पादन के लिए जारी किए गए हैं।
विज्ञप्ति में बताया गया है कि अफीम की फसल के निरीक्षण और खेतों की पैमाइश के लिए 47 दल तैनात किये गये हैं। इस कार्य के लिये केन्द्रीय नारकोटिक्स ब्यूरों के कर्मचारी अफीम फसल के प्रत्येक खेत पर जाकर निरीक्षण एवं पैमाइश का कार्य कर रहे हैं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित