काबुल , नवंबर 2 -- अफ़ग़ानिस्तानी सुरक्षा बलों ने सीमा पार कर पड़ोसी देश ईरान में अवैध रूप से घुसपैठ करने की कोशिश करने के आरोप में 144 लोगों को गिरफ़्तार किया है।

सेना ने रविवार को एक बयान में कहा कि अफ़ग़ानिस्तान के पश्चिमी हेरात प्रांत में तैनात सैन्य कर्मियों द्वारा गिरफ़्तार किए गए लोगों में दो संदिग्ध मानव तस्कर भी शामिल हैं। बयान में कहा गया है कि सीमा सुरक्षा को मज़बूत करने और सीमाओं के पार अवैध आवाजाही को रोकने के उद्देश्य से सुरक्षा बल इस तरह के अभियान जारी रखेंगे। इससे पहले सुरक्षा बलों ने कुछ हफ़्ते पहले ईरान की सीमा पर पड़ोसी देश में घुसपैठ करने की कोशिश में 202 लोगों को गिरफ़्तार किया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित