हमीरपुर , नवम्बर 6 -- उत्तर प्रदेश में हमीरपुर जिले के सुमेरपुर क्षेत्र में करीब एक दर्जन मासूमों के जन्म प्रमाण पत्र अफसरो के फर्जी हस्ताक्षर करके जारी कर दिये गये है,जिन के हस्ताक्षर बनाये गये है,उनमे कई लोगो ने अपने हस्ताक्षर होने से साफ इंकार कर दिया है। एसडीएम सदर ने मामले की जांच खंड विकास अधिकारी(वीडीओ) सुमेरपुर को सौंप दी है।
उपजिलाधिकारी सदर केडी शर्मा ने गुरुवार को बताया कि क्षेत्र के सुरौलीबुजुर्ग गांव सभा के मजरा चुनकी का डेरा में मोहनलाल के पुत्री अक्शी व दिव्यांशी,रामचंद्र के पुत्र मंगल एवं नवल,लल्लू के पुत्री आकांक्षा,फुलुवा की पुत्री काजल व जयकरन के पुत्र खुशीराम,नाथूराम के पुत्र कल्लू का जन्म प्रमाण पत्र जारी किया गया है जिसमे ग्राम विकास अधिकारी व एडीओ पंचायत, एसडीएम सदर के अलावा सीएमओ के हस्ताक्षर व मुहर वनाये गये है जो पूरी तरह फर्जी बताये गये है। यही नही इस मामले में एडीओ पंचायत व ग्राम विकास अधिकारी( सचिव) सुरेंद्र पटेल ने लिखित दिया है कि प्रमाण पत्र में उनके फर्जी हस्ताक्षर व मुहर लगाये गये है।
इस मामले की जानकारी महिला ग्राम प्रधान रामप्यारी निषाद ने जिलाधिकारी से की तो हडकंप मच गया। पंचायत सहायक ने इसके बाद इस्तीफा दे दिया है। महिला ग्राम प्रधान रामप्यार निषाद ने जिलाधिकारी को बताया कि क्षेत्र में इस मामले मे एक गिरोह है जो फर्जी काम करता है। इसका सरगना इसी गांव का रहने वाला है। राजपत्रित अधिकारी के हस्ताक्षर बनाकर सर्टीफिकेट जारी करने के मामले से सभी लोग अवाक रह गये है। इसी प्रकार फर्जी प्रमाण पत्र सैकडो की तादाद में जारी किये गये है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित