हेरात , दिसंबर 06 -- अफगानिस्तान के एक व्यवसायी ने किसानों की मदद करने के इरादे से हेरात प्रांत के एक स्कूल में रोज़ाना एक टन अनार बांट रहा है।
पाझवोक अफ़गान समाचार एजेंसी के अनुसार, बशीरी चैरिटी फाउंडेशन के संस्थापक हाजी अब्दुल-ज़ाहिर बशीरी का कहना है कि यह पहल किसानों को आर्थिक रूप से मज़बूत करने और स्थानीय उत्पाद के उपभोग को बढ़ाने के लिये चलायी जा रही है। ये अनार उन विद्यार्थियों को बांटे जा रहे हैं जो उनके फाउंडेशन के बनाये गये स्कूल में पढ़ते हैं।
बशीरी ने बताया, "यह कार्यक्रम न सिर्फ विद्यार्थियों के स्वास्थ्य के लिये बेहतर है, बल्कि किसानों के परिवारों की आय बढ़ाने और स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने में भी मदद करता है। अब तक, हमने छह टन अनार बांटे हैं।"स्कूल के प्रधानाचार्य मोहम्मद ताहिर काकर ने बताया कि रोज़ाना एक टन तक ताज़े अनार का जूस निकालकर विद्यार्थियों को दिया जाता है। उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम छह दिन पहले शुरू हुआ था और इसका मकसद घरेलू उत्पादों को इस्तेमाल करने की संस्कृति को बढ़ावा देना और स्थानीय किसानों की आमदनी में मदद करना है।
स्थानीय लोगों ने इस पहल का स्वागत किया है। उनका कहना है कि फल खाना एनर्जी ड्रिंक पीने से कहीं ज़्यादा बेहतर है और ऐसे कार्यक्रम दूसरे संस्थानों में भी शुरू किये जाने चाहिए।
विद्यार्थियों ने इस पहल की तारीफ़ करते हुए कहा कि ताज़े फल खाने से उनकी सेहत और क्लास में ध्यान बेहतर होता है। छठी क्लास के विद्यार्थी हारून ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम दूसरे स्कूलों में भी शुरू किये जाने चाहिए।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित