काबुल , नवंबर 08 -- संयुक्त राष्ट्र बाल कोष (यूनिसेफ) ने कहा है कि अफगानिस्तान में हर पांच में से एक बच्चा बाल श्रम में लगा हुआ है।

अफगानिस्तान में यूनिसेफ के प्रवक्ता ओमिदुर्रहमान फजल ने बच्चों की सुरक्षा के लिए यूनिसेफ की प्रतिबद्धता दोहराते हुए कहा, " चाहे जो भी कारण हो यूनिसेफ बाल श्रम के सभी रूपों को समाप्त करने के लिए प्रतिबद्ध है। इसलिए, यूनिसेफ इस समस्या के लिए परिवार-आधारित समाधानों पर ज़ोर देता है। "अफगानिस्तान के टोलो न्यूज के अनुसार कुछ कामकाजी बच्चों ने अफ़ग़ानिस्तान के इस्लामी अमीरात सरकार से से शिक्षा के अवसर और बेहतर जीवन-यापन की स्थिति प्रदान करने की मांग की है।

बाल श्रमिक साहेल ने कहा, " कभी-कभी जब मैं काम की तलाश में आता हूं, तो कुछ नहीं होता, इसलिए मुझे स्कूल छोड़कर काम करना पड़ता है। अगर मैं स्कूल जाता हूं, तो मैं काम नहीं कर पाऊंगा। इस नौकरी का कोई भविष्य नहीं है। एक अन्य बाल श्रमिक अली दाद ने कहा, " मुझे स्कूल जाने की उम्मीद थी, लेकिन गरीबी के कारण मैं नहीं जा सका। "श्रम एवं सामाजिक मामलों के मंत्रालय ने देश में काम करने वाले बच्चों की कुल संख्या पर आधिकारिक आंकड़े जारी नहीं किये हैं, लेकिन मंत्रालय के प्रवक्ता समीउल्लाह इब्राहिमी ने कहा है कि उसने बाल संरक्षण के लिए अपने निरंतर प्रयासों पर ज़ोर दिया है।

उन्होंने कहा कि बच्चों की समस्याओं के समाधान के लिए देश भर में बाल संरक्षण समितियां स्थापित की गयी हैं। मंत्रालय ज़रूरतमंदों की सहायता के लिए काम कर रहा है।

गौरतलब है कि सेव द चिल्ड्रन द्वारा 2024 की शुरुआत में जारी आंकड़ों के अनुसार, अफ़ग़ानिस्तान में बाल श्रमिकों की संख्या पिछले वर्षों की तुलना में 38 प्रतिशत बढ़ गयी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित