काबुल , जनवरी 24 -- अफगानिस्तान में हाल में भारी हिमपात और बारिश के कारण कम से कम 61 लोगों की मौत हो गयी, जबकि 110 अन्य घायल हो गये।
राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) ने शनिवार को एक बयान जारी कर यह जानकारी दी।
बयान के मुताबिक बुधवार और गुरुवार को हिमपात और मूसलाधार बारिश से 458 घरों को पूर्ण या आंशिक रूप से नुकसान पहुंचा है। ये आंकड़े शुरुआती हैं और कई क्षेत्रों में जान-माल के नुकसान का अब भी आंकलन किया जा रहा है जिससे इन आंकड़ों में बदलाव अभी संभव है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित